ये जड़ें ज़मीन छोड़ देती हैं
********************
धूप पसीना निचोड़ देती है,
********************
धूप पसीना निचोड़ देती है,
ठंड घुटने सिकोड़ देती है ।
पत्तियों को बड़ी शिकायत है,
ये जड़ें ज़मीन छोड़ देती हैं।
चर्चा मुद्दे पे जब भी आती है,
तड़प के राह मोड़ देती है ।
दर,खुले ही थे, कि ये देखा ,
हवाएं फिर से भेड़ देती हैं ।
बातें रहनुमाओं की सुन कर ,
बातें रहनुमाओं की सुन कर ,
शर्म ख़ुद हाथ जोड़ देती है ।
हालात जैसे ही क़ाबू आता है,
यादें फ़िर से छेड़ देती हैं ।
गिरिराज भंडारी
हालात जैसे ही क़ाबू आता है,
यादें फ़िर से छेड़ देती हैं ।
गिरिराज भंडारी
No comments:
Post a Comment