Wednesday, 23 January 2013

भगवा आतंकवाद ---हमारे माननीय श्री गृह मंत्री जी ने एक बहुत ही निंदनीय बयान दिया था।और जैसा की होना ही चाहिए था,हर पार्टी की ओर से बयान का  विरोध हुआ। अपवाद रही कांग्रेस पार्टी ,और उसमे भी विशेष तौर पे स्वयं श्री गृह मंत्री जी और श्री दिग्विजय सिंग जी।बाद में कांग्रेस के प्रवक्ता का बयान आया,जिसमें उन्हॊने आतंकवाद  को रंगों से अलग बताया और अघोषित रूप से गृहमंत्री जी के बयान से काग्रेस को अलग कर लिया।अब सवाल ये है की क्या मंत्री जी और दिग्विजय सिंग जी कांग्रेसी नही हैं? या एक इतने बड़े  पब्लिक फिगर दो तरह से बयान  दे सकते है,एक कांग्रेसी के रूप में और  एक सामान्य आदमी के रूप में,एक देश के गृहमंत्री के रूप में और गैर कांग्रेसी सामान्य आदमी के रूप में । अगर दे सकते हैं तो पहले क्यूँ नहीं कहते कि मैं ये किस  रूप में दे रहा हूँ,ता कि आगे किसी प्रवक्ता को बयान से अलग होने की जरूरत ही न पड़े,और न ही बयानों का सही अर्थ समझाने की। क्यूँ कि मेरी समझ में जनता हर बयान का अर्थ खूब समझती है।हिंदी भाषा सुधारने की जरूरत जनता को नही है।
गिरिराज भंडारी ,भिलाई   

No comments:

Post a Comment